कोटपूतली।बिल्लूरामसैनी) निकटवर्ती प्रागपुरा में सोमवार को आरएएस 2018 में चयनित संदीप यादव का अभिनंदन समारोह पूर्व जिला पार्षद ललित गोयल के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस मौके पर यादव का मार्ल्यापण कर, साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया गया। वहीं संदीप यादव के परिजनों का सम्मान भी किया गया।
इस दौरान मूलचंद बाज्या, चैनसिंह शेखावत, गंगासहाय यादव, रामकुंवार यादव, रामकुंवार शर्मा, प्रमोद शर्मा, रामनिवास यादव, राजेश दीक्षित, हनुमान कारीगर, हरीश स्वामी, शंकर पंडित, गोपाल जोशी, शंकर पारीक, हरि यादव, रमेश अग्रवाल, विष्णु सिंह, इंद्राज जांगिड़, महेश धानका, प्रदीप गोयल, सुभाष पारीक, मोनू जांगिड़, शंकर सैनी, हनुमान सैनी, शशि पारीक, श्रीराम पारीक, राजेश गोयल, शैलेन्द्र सिंह, टेसू गोयल, प्रवीण धानका, मनोज खंडेलवाल, राहुल पंडित, नीकु पंडित, विशाल यादव आदि उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।