कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) हाल ही में आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस-2018 में चयनित हुए निकटवर्ती ग्राम शेखुपुर निवासी राहुल चौधरी का बुधवार को रामसिंहपुरा रोड़ स्थित महाराजा सूरजमल जाट छात्रावास में जाट अधिकारी-कर्मचारी संघ कोटपूतली द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान राहुल चौधरी का माला व साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाराजा सूरजमल की प्रतिमा एवं मां सरस्वती के चित्र पर मालार्पण के साथ हुई।
वक्ताओं ने राहुल की सफलता से सीख लेकर युवाओं को जीवन में आगे बढऩे की बात कही।
इस दौरान डॉ. पूरण चंद जाट, मलखम महलावत, वैद्य भोमसिंह, हेमसिंह जाखड़, कमोद सिंह, करण सिंह, मनोज साहरण, महेश गोदारा, अत्तरसिंह, राजेश राव, शेरसिंह समेत जाट छात्रावास अध्यक्ष रोहिताश कपुरिया, सरपंच सोनू चौधरी,
अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. राजेन्द्र चौधरी, निम्पू चौधरी, इंजी. विक्रम चौधरी, सतीश चौधरी, नीरज चौधरी, मंजीत चौधरी समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।