पावटा ( संजय झांकल) जुलाई माह में 3 गुना वैक्सीन लगाने का शासन का लक्ष्य हवा हवाई साबित हो रहा है आधा जुलाई का माह निकल चुका है लेकिन वैक्सीन संकट से निजात मिलती नहीं दिख रही है। कोरोना महामारी पर लगाम लगाने को लेकर टीकाकरण को हथियार के रूप में प्रचारित करने के बाद शासन ने वैक्सीन उपलब्ध कराने में हाथ खड़े कर रखे हैं । जुलाई माह में टीकाकरण का वृहद अभियान चलाना था । इसका खूब प्रचार प्रसारित भी किया गया । सैकड़ों से अधिक राजस्व गांव को क़लक्टर्स में बांटकर टीकाकरण की तैयारी की गई लेकिन जुलाई माह के 1 तारीख से ही वैकसीन का संकट व्याप्त हो गया। जैसे जैसे वैक्सीन मिली वैसे वैसे उसकी खपत हो गई। मौजूदा समय में लोगों की भीड़ केंद्रों में लग रही है मगर वैक्सीन के अभाव के चलते ज्यादातर लोगों को मायूस ही लौटना पड़ रहा है पावटा सीएससी में 300 डोज केंद्र पर उपलब्ध हुई।
11 की एवरेज से 330 लोगों को टीके लगाए गए। वहां मौजूद लोगों का कहना है की वैक्सीन केवल विधायक इंद्राज गुर्जर व डॉक्टरो के मिलने वालों के ही लगाई जा रही है।
संवादाता जब अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा कि विधायक इंद्राज गुर्जर के ताऊजी वहां बैठकर अपने मिलने वालों को फोन पर बुलाकर वैकसीन लगवा रहे थे।
जो व्यक्ति वैक्सीन लगावा कर बाहर आए तो पूछने पर कहां की हम विधायक साहब के आदमी हैं।
यह सब मीडिया में कवरेज होता देख डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कंपाउंडर के द्वारा संवादाता को बुलाया और दुर्व्यवहार किया कहा कि यह क्या तमाशा करते हो आप लोग।
वहां उपस्थित नरसिंह जांगिड़, संदीप शर्मा ने बताया कि जो लाइन में लगे हुए थे उन्हें टोकन देने में आनाकानी की जा रही थी और डॉक्टर देवेंद्र शर्मा और स्टाफ के द्वारा अपने परिचितों को फोन कर बुलाकर वैक्सीन टीके लगाए जा रहे थे। संवादाता ने जब डॉ.देवेंद्र शर्मा को फोन कर जानकारी ली तो डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वैक्सीन कार्य सुबह 9:00 बजे से शुरू हुआ और 11:00 वैक्सीन समाप्त होने की बात कही उसके बाद जब दीपक बोरा 1:30 मिनट पर अपनी माताजी को लेकर वैक्सीन कराने गए तो डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने वैक्सीन समाप्त होने की बात कही और टोकन मांगने पर टोकन देने के लिए मना कर दिया विवाद बढ़ता देख वहां उपस्थित पुरुषोत्तम कंपाउंडर ने उन्हें टोकन देकर वैक्सीन लगवाई।
जबकि डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने वैक्सीन डोज खत्म होने की बात कही।
पूरे मामले की जानकारी कोटपुतली एसडीएम सुनीता मीणा को दी सुनीता मीणा ने कहा मैं अभी समस्या के बारे में एसएचओ से बात करती हूं । वही पावटा तहसीलदार मुकेश अग्रवाल को इस समस्या के बारे में अवगत कराया जा चुका है तहसीलदार का कहना है कि मैं अभी कार्रवाई करता हूं। वहीं जिला कलेक्टर अनिल नेहरा को भी इसकी जानकारी दी तो जिला कलेक्टर ने कहा जो गलत करता पाया गया उस पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस पूरे मामले में प्रशासन अधिकारी केवल आश्वासन देते रहें।और जनता धूप में तपती रही परेशान होती रही अंत में निराश होकर लौटना पड़ा।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित