विराटनगर/ पावटा (संजय) कोरोना संक्रमण से आमजन को राहत पहुंचाने के लिए स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें द्वारा पिछले कई दिनों से सरकारी अस्पतालों में जरूरी सामान उपलब्ध कराने के निरंतर प्रयास जारी है। इसी के चलते मंगलवार को संस्था की ओर से विराटनगर उपखंड कार्यालय में एसडीएम राजवीर यादव की उपस्थिति में 4 सौ सैनेटाईजर बोतल , 2 सौ एन 95 मास्क, 2 हजार सर्जिकल मास्क सहित आयुर्वेदिक दवाईयां उपलब्ध करवाई गई। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल के निर्देश पर स्थानीय संयोजक युवा उद्यमी आनंद मित्तल ने विराटनगर पहुंचकर उक्त सामान का वितरण किया। संयोजक मित्तल ने कहा कि किसी भी मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करना ही सच्ची सेवा है। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि नरेंद्र सैनी, बार संघ विराटनगर के एड.जयराम गुर्जर, ललित शर्मा, गोपाल टांक, अशोक, बलबीर, कानसिंह मीणा सहित अन्य मौजुद रहें।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा