अलवर । अलवर जिले मे कोरोना संक्रमण को लेकर हालात नाजुक है। सरकारी रिकॉर्ड की माने तो दूसरी लहर मे जिले मे अब तक 175 की मौत हो चुकी है जबकी निजी स्तर पर जुटाये गये आंकड़ों की बात करें तो जिले मे कोरोना से मौत के आंकडे तीन सौ के पार है। अब तक जिले मे कुल 5 लाख 32 हजार 6 सौ 85 सैम्पल लिये गये है। जिनमे 47 हजार 9 सौ 11 पॉजिटिव पाये गये थे। 38 हजार 2 सौ 48 पूर्णतया ठीक हो चुके है वही सरकारी आंकड़ों के अनुसार 9 हजार 4 सौ 88 केस अभी भी ऐक्टिव है। मंगलवार 11 मई को जिले मे कुल 705 पॉजिटिव केस पाये गये है वही आज कोरोना से 7 लोगों की मृत्यु हुई है। ये सरकारी आंकडे है जबकी हकिकत डरावनी है। निजी अस्पतालों के आंकडे एंव धरातल पर हालात भयावह है। जिले का हर सांतवा व्यक्ति कोरोना संक्रमित है।
गलत आंकडे पेश कर जिम्मेदारी से बचना चाहती है सरकार…
राज्य के मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद राज्य के चिकित्सा मंत्री से लेकर विधायक एवं सांसद मनचाहा नयान देकर जिम्मेदारी से भागना चाहते है। सरकारी अस्पतालों मे या तो कोरोना टेस्ट हो ही नहीं रहे है या हाई अप्रोच पर हो रहे है। शाहजहांपुर, नीमराना, मुण्डावर सीएचसी मे किट नहीं होने का रोना रोकर जिम्मेदार जिम्मेदारी से भाग रहे है। लोगों को ईजाज नहीं मिल रहा।
अस्पताल मे बैड नहीं है तो निजी अस्पताल लूट खसोट पर इतर आये है। हाल ही मे मूलतः अजरका एवं हाल मे शाहजहांपुर निवासी रामपत सोनी जो की खैरथल के एक निजी अस्पताल मे भर्ती थे की वेन्टीलेटर नहीं मिलने के कारण 10 मई को मौत हो गई थी। शाहजहांपुर सीएचसी मे वैक्सीनेशन का कार्य टीके की उपलब्धता की कमी के चलते धीमी गति से हो रहा है।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित