झालावाड़ (केडीसी टीम) जिले की डग थाना पुलिस ने अवैध हथगढ शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए छापेमारी की और मौके पर मिले 5 हजार लीटर वाश और उपकरण नष्ट किए। पुलिस टीम को देख आरोपी मौके से फरार होने मे सफल हो गे।
डग एसएचओ बन्नालाल चौधरी ने बताया कि थाना क्षैत्र में अवैध हथगढ शराब बनाने की सुचना मिली थी, जिसके चलते पुलिस टीम के साथ सुजानपुर गांव के पास माधवी डेम पहुंचे, जहां डेम के किनारे अवैध हथगढ शराब की भट्टीया और मौके से 5 हजार लीटर वाश मिला, जिसे नष्ट कर भट्टियो को भी तोड़ा गया। मौके से मिले शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट कर दिए गए।
पुलिस टीम को देख आरोपी मौके से फरार हो गया जिनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।