शाहजहांपुर (केडीसी) राजस्थान सीमा से हरियाणा व पंजाब प्रांत मे हो रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुऐ पंजाब प्रांत के दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा मे नशे के लिये उपयोग की जाने वाली नशे की गोलियां बरामद की है। थाना प्रभारी विक्रम चौधरी ने बताया की उन्हें अनेकों दिन से कस्बे मे चल रहे नशे के इस खेल की सूचनाएं मिल रही थी।जिसपर उन्होंने हाईवे पर पुलिस को सादा वर्दी मे तैनात किया हुआ था। बीती ज़रिये मुखबिर उन्हें सूचना मिली की दो युवक जिनका हुलिया स्थानीय नहीं लग रहा एवं हाईवे पर वारदात की फिराक है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर तय हुलिये के अनुसार दोनों युवकों को पकडा तो उनके पास भारी मात्रा मे अलपरासाफ 0.5 एमजी एल्पराजोल्म एवं अटिवान 2 एमजी लोराकेपॉम टेबलेट बरामद हुई। पुलिस द्वारा मामले से जिला औषधि नियंत्रक लोकेश बैरवा को अवगत करवाया गया यो उन्होंने उक्त टेबलेटों को एनडीपीएस कैटेगरी मे आना बताया एवं उक्त गोलीयोंनका नशे मे उपयोग होने के कारण इन्हे संग्रह करना या बेचना एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/21 व 22 के तहत दण्डनीय अपराध बताया। पुलिस ने दोनों आरोपी बबलु पुत्र प्रेमसिहं रायसिख निवासी सुखचेन थाना भाववाला जिला फाजिल्का ( पंजाब) एंव लवप्रीत पुत्र सरजीत सिंह रायसिख निवासी पक्की टंबी थाना कब्रवाला जिला मुक्तसर ( पंजाब) को गिरफ्तार किया है।
कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों मे फैला जाल..
कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों मे बडी संख्या मे युवा नशे की लत के शिकार है। पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के गंगानगर जिले से कुछ तस्कर भारी मात्रा मे नशे की सौगात लेकर यहां आते है एवं यहां से पिसा हुआ डोडा पोस्त पंजाब लेकर जाते है। पुलिस पकडे गये युवाओं से इन नशीली टेबलेट को कहां सप्लाई करते थे ? कस्बे सहित क्षेत्र के ऐसे मेडिकल जो अवैध रुप से प्रतिबंधित दवा बेचते है ? वही कस्बे मे अवैध रुप से भांग, डोडा, पोस्त को पीसाई कर पैकेट मे पैक कर पंजाब सप्लाई करने तक के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।