कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) अलवर-सीकर स्टेट हाईवे की क्षतिग्रस्त सडक़ का मामला लगातार गरमाता ही जा रहा है। इसको लेकर सोमवार शाम को निकटवर्ती ग्राम नारेहड़ा के बस स्टैण्ड पर आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरलोडेड वाहन गीली डस्ट भरकर ले जाते हैं। विगत रात्रि को किसी अज्ञात वाहन चालक ने बस स्टैण्ड पर जगह-जगह गिली डस्ट डाल दी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह सडक़ पर जाम लगा दिया। इस दौरान निजी वाहन एवं स्कूली वाहनों के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई। सरुण्ड एसएचओ नेमीचंद ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों से समझाईश की। लेकिन ग्रामीण एडीएम व एसडीएम को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। बाद में तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर गिली डस्ट से भरे वाहनों पर पाबंदी, सरुण्ड टोल टैक्स से चोटिया मोड़ तक रोड पर जिमी अनावश्यक मिट्टी की सफाई, रोज दो समय पानी का छिडक़ाव, रोड़ से दोनों साईड 6 इंच मिट्टी की खुदाई एवं सडक़ पर बने गहरे गड्डों पर पेचवर्क करवाए जाने की मांग की। जिस पर तहसीलदार शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करवाने एवं समस्या समाधान करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर जेसीबी बुलाकर अनावश्यक डस्ट को हटवाया गया तब जाकर मामला शांत हुआ। उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने विगत दो रोज पूर्व भी धरना देकर एवं ज्ञापन सौंपकर समस्या को उजागर किया था। इस दौरान संजय सिंह नारेहड़ा, पंसस प्रतिनिधि कमल मीणा, पूर्व पंसस सुभाष मीणा, मुकेश सिंह, बलवंत सिंह, राम अवतार सैनी, गणेश सैनी, जयराम सैनी, नागर मल मीणा, विक्रम सिंह, खेमचंद सैनी समेत अनेक ग्रामीण मौजुद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।