अलवर (दीक्षित कुमार ) पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत के बाद सोमवार सुबह एनईबी थाने के बाहर हंगामा हो गया। मृतक अमर सिंह की मां हीरा कंवर व पत्नी ममीना बाई के अलावा झुग्गी में रहने वाली महिलाएं थाने के बाहर आ गई। जिन्होंने पुलिस एसपी व दूसरे अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। उनका आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हो गई। जिसके पांच बच्चे हैं। मृतक की पत्नी व मां सहित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस संदिग्ध लोगों को लेकर आई थी। झुग्गियों में रह रहे परिवारों की महिलाएं थाने के सामने धरने पर बैठी है। उनके साथ कांग्रेस पार्टी की नेता रिंकी वर्मा भी मौजूद रहीं। जो पुलिस एसपी सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर न्याय की मांग कर रही है। उनका कहना है कि पुलिस की पिटाई से युवक की मौत हुई। पुलिस रात को उनकी झुग्गियों में पहुंची।
वहां से करीब 43 लोगों को लेकर गई। कुछ के साथ मारपीट का आरोप है। युवक अमर को पुलिस पहले लेकर गई। जिसके साथ मारपीट करने से उसकी मौत हुई है। अब पीड़ित परिवार के न्याय की मांग को लेकर महिला व अन्य लोग धरने पर बैठे हैं। रिंकी वर्मा का कहना है कि जब तक एसपी को सस्पेंड नहीं किया जाएगा। वे यहां से नहीं हटेंगी। सीओ विकास सांगवान के खिलाफ भी नारेबाजी की। महिलाओं ने बताया कि वे कई सालों से अलवर के झंकार होटल के पीछे रहती हैं।
मध्यप्रदेश के भोपाल जिले के नजीराबाद में रूनाय गांव के रहने वाले हैं। यहां कबाड़ व कचरा उठाते हैं। जबकि पुलिस का शक था कि ये कबाड़ व कचरे के बहाने रैकी करते हैं। फिर रात को चोरी जैसी वारदात करते हैं। संदिग्ध लोगों को पुलिस रात को ही लेकर आई थी। उनमें से एक युवक अमर सिंह की मौत होना सामने आया है। हालांकि एसपी तेजस्वनी गौतम व थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बता कि वे मामले की जांच करा रहे हैं। उनको नहीं पता कि युवक की मौत कैसे हुई है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।