नीमराणा (केडीसी) दत्तक दम्पत्ती ने अनाथलय से गोद ली बालिका का पहला जन्म दिन केक काट धूमधाम से मनाया। कोविड पालना के तहत आयोजित जन्मदिन कार्यक्रम मे बच्ची की दत्तक मां सुरेश देवी व पिता सतीश यादव सहित प्रमुख अधिकारी व गणमान्य लोग व परिजन शामिल हुए। सभी ने बच्ची के बेहतर स्वास्थ व लम्बी आयु की कामना की।
मुख्य अतिथि नीमराणा एएसपी गुरुशरण राव ने लावारिश छोड़ी मासूमों को गोद लेने की पहल को एक पुण्य का काम बताते कहा कि इससे आज भी रूढ़िवाद में जी रहे समाज की धारणा भी बदलेगी ओर समाज मे असुरक्षा झेल रही बेटियों को संरक्षण भी मिलेगा वंही बेटी बचाओ,बेटी बढ़ाओ व बेटी पढ़ाओ का संदेश भी जाएगा।
उन्होंने बिचपुरी निवासी दत्तक पिता विधुतकर्मी सतीश यादव व माता सुरेश देवी की सराहना करते लोगो से आव्हान किया सब लोग ऐसा करे जिससे बेटियां भी बचे एक अच्छा सामाजिक वातावरण भी बने। चारुल के दत्तक पिता सतीश ने मीडिया से बात करते कहा कि उन्हें गर्व नही एक आत्मीय शुकुन है कि मुझे एक जीरो डे की अनाथलय के पालना में लावारिस छोड़ी बेटी को अपनाने व उसे पालने ओर पिता धर्म निभाने का सौभाग्य मिला।
दत्तक मां सुरेश देवी ने कहा कि भगवान ने मेरी गोद भरी है, मैं बच्ची की यशोदा मैया बन कन्या का पालन पोषण करुंगी।उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 18 नवम्बर को बिचपुरी निवासी निसंतान दम्पत्ती सतीश व सुरेश देवी जोधपुर के अनाथलय से नवजात मासूम को गोद अधिग्रहण किया था।जिसके लालन पालन को एक वर्ष होने पर बच्ची चारुल का खुशी के साथ जन्म दिन मनाया गया।इससे पहले गोद पर भी बेटी का सतीश बेटों की तरह जन्मोत्सव मना ननिहाल से छुछक जैसी रश्में निभा चुके है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।