कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर टीम स्वच्छता सेवा दल ने एलबीएस कालेज परिसर व स्कूलों में 75 पेड़ पौधें लगाकर मनाया। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के पर्व पर टीम स्वच्छता सेवा दल ने एलबीएस काॅलेज परिसर, स्कूलों व मंदिरों में वृक्षारोपण किया।
हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी टीम स्वच्छता सेवा दल द्वारा कोटपूतली के विभिन्न स्थानो पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। पिछले वर्ष टीम के द्वारा लगभग 3500 पौधे लगाये गये थे। इस वर्ष भी टीम ने 11000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। टीम द्वारा पिछले स्वतंत्रता दिवस पर भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम सरदार स्कूल में किया था। टीम द्वारा कोटपूतली क्षेत्र व आसपास परिसर में पेड़ पौधें लगाकर पर्यावरण को सुंदर व हरा भरा बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
योग गुरु मुनेश सैनी ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत हरियाली अमावस्या पर कि गई थी
इसमें पीपल के पेड़, नीम, शीशम, गुल्लर,अशोक,आम, बिल्व पत्र,मीठा नीम, कनेर व अन्य फूलों के विभिन्न किस्म के पौधें लगाए जा रहे है।
टीम के सदस्य गिरवर शर्मा ने बताया की वृक्षों के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व नहीं है। इसमें पीपल का पेड़ ऑक्सीजन का सबसे अच्छा स्रोत बताया गया है एवं पीपल के पेड़ का पत्ता रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ता है। पीपल का पेड़ लगाना बहुत ही उपयुक्त बताया गया है। जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करना चाहिए। स्वच्छता सेवा दल टीम के सदस्यों में गिरवर शर्मा, कमलेश प्रजापित, मुनेश सैनी,राहुल मंगल,रवि अग्रवाल, अंकित सैनी,रजनेश सैनी, हितेश यादव,अमित कुमार, मनोज कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद