कोटपूतली(बिल्लूरामसैनी*) हरियाली अमावस्या पर विभिन्न स्कूलों व मंदिरों मे टीम स्वच्छता सेवा दल के तत्वावधान में वृक्षारोपण किया गया।
टीम के संयोजक प्रवीण बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हरियाली अमावस्या पर विघालयों, मंदिरों व धार्मिक स्थलों पर 101 पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत कि गई। हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी टीम स्वच्छता सेवा दल द्वारा कोटपूतली के विभिन्न स्थानो पर वृक्षारोपण किया जाएगा। पिछले वर्ष टीम के द्वारा लगभग 3500 पेड़ पौधे लगाये गये थे।
मनुष्य को शुद्ध ऑक्सीजन एवं हवा प्राप्त करने के लिए वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए। कोरोना बीमारी के समय यह बात लोगों को अच्छे से समझ में आ गई कि बिना ऑक्सीजन के मानव जीवन का क्या मूल्य होता है। टीम के व्यवस्था प्रभारी कमलेश प्रजापति ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत आज के दिन हरियाली अमावस्या पर कि गई है।
जिसमें पीपल के पेड़, नीम, शीशम, गुल्लर,आम, बिल्व पत्र,मीठा नीम, कनेर व अन्य फूलों के विभिन्न किस्म के पौधें लगाए गए। योग गुरु मुनेश सैनी ने बताया की वृक्षों के बिना मानव जीवन का धरती पर कोई अस्तित्व नहीं है। जिसमें पीपल का पेड़ ऑक्सीजन का सबसे अच्छा स्रोत बताया गया है एवं पीपल के पेड़ का पत्ता रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ता है इसलिए पीपल का पेड़ लगाना बहुत ही अच्छा बताया गया है। इसलिए जीवन मे सभी को वृक्षारोपण करना चाहिए। स्वच्छता सेवा दल टीम के सदस्यों में गिरवर शर्मा, दयाराम कुमावत, कमलेश प्रजापित, मुनेश सैनी,प्रशांत अग्रवाल, राहुल मंगल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।