कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी ) सैनी सभा संस्था द्वारा संचालित सामुहिक विवाह समिति के तत्वाधान में सैनी (माली) समाज का प्रथम सामुहिक विवाह सम्मेलन मंगलवार को कस्बे के नागाजी की गौर स्थित एक निजी मैरीज गार्डन में सम्पन्न हुआ। इस दौरान श्री भोमियां जी मंदिर के महंत श्री श्री 1008 श्री जानकीदास जी महाराज व श्री सीतारामदास जी महाराज के सानिध्य में 9 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पाणिग्रहण संस्कार सम्पन्न किया गया। सम्मेलन की शुरूआत महात्मा ज्योतिबा फूले व मां सावित्री बाई फूले के चित्र के समक्ष माल्र्यापण व द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। कार्यक्रम में गुरू पूजन के बाद भगवान श्री गणेश की स्थापना की गई।
जिसके बाद तोरण की रस्म निभाई गई। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सभी जोड़ों ने सुखी दांपत्य जीवन के लिए अग्नि के फेरे लिए। पाणिग्रहण के सात वचनों के बाद आंठवे वचन बतौर नवविवाहित जोड़ों को कन्या भ्रुण हत्या रोकने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संकल्प भी दिलवाया गया। नव विवाहित दम्पतियों को परिजनों समेत स्थानीय गणमान्य नागरिकों,जनप्रतिनिधियों ने आर्शीवाद दिया।
इस मौके पर क्षेत्रिय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, भाजपा नेता मुकेश गोयल, पालिकाध्यक्ष पुष्पा सैनी, थानागाजी चैयरमैन चौथमल सैनी,शाहपुरा चेयरमैन बंशीधर सैनी , चोमू चेयरमैन विष्णु सैनी , विराटनगर चैयरमैन सुमिता सैनी व लोकतांत्रिक जदयू के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास यादव समेत अन्य अतिथियों ने नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया। समिति की ओर से सभी जोड़ों को घरेलु सामान उपलब्ध करवाया गया। साथ ही माला, साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर अतिथियों का भी स्वागत किया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष बबलू सैनी, उपाध्यक्ष रामस्वरूप सैनी, सचिव सत्यनारायण सैनी, संरक्षक रामनिवास व महेश कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष कृष्ण कारोडिय़ा, जन प्रमुख जगदीश खेमजी, एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, बिड़दीचंद सैनी, उपाध्यक्ष रोहतास सैनी सचिव योगेश सैनी ओम प्रकाश जी सैनी प्रकाश तोदवाल, बिल्लू राम सैनी जिला संगठन मंत्री महात्मा फुले बिग्रेड, मनोज सैनी, कोषाध्यक्ष राम सिंह सैनी, अजय सैनी,बालकृष्ण सैनी, रामकुमार सैनी जिलाध्यक्ष अलवर, नवीन सैनी, तहसील अध्यक्ष महात्मा फुले ब्रिगेड विजय बीजवाडिया, हनुमान प्रसाद सैनी, पूर्व पार्षद भीखाराम सैनी, सुन्दर लाल सैनी, पार्षद प्रमोद गुरूजी, पूर्व पार्षद रामचन्द्र सैनी, छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, पार्षद तारा पूतली समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।