कोटपूतली :-(बिल्लूरामसैनी) प्रदेश की योजना एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश जी पूनिया के दिशा निर्देश में पूरे प्रदेश में भाजपा सेवा ही संगठन के तहत सेवा के कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है ।
जयपुर जिला उत्तर देहात के निर्देशन में कोटपूतली नगर में नगर अध्यक्ष गोपाल मोरीजावाला के नेतृत्व में भाजपा नगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से सेवा ही संगठन कार्यक्रमके तहत सेवा के कई कार्यक्रम कर रहे हैं जिसमें वृक्षारोपण, गोसेवा, कांढा वितरण, सैनिटाइजर, मार्क्स वितरण, ऑक्सीजन लेवल में ताप मापन का कार्य किया जा रहा है।
इसी कर्म में आज भाजपा नगर मंडल कोटपूतली में कार्यकर्ताओं ने शरण मार्केट तथा बस स्टैंड रेहडी लगाने वाले फल सब्जी विक्रेताओं को औऱ रोड़ पर घुमन्तु समुदाय के लोगो को काढ़ा वितरण का सेवा कार्य किया। इस अवसर पर नगर महामंत्री जितेंद्र शेखावत नगर महामंत्री बाल किशन सैनी नगर उपाध्यक्ष शशी मित्तल नगर मंत्री संजय टेलर किसान मोर्चा अध्यक्ष बिल्लू सैनी किसान मोर्चा महामंत्री खेताराम सैनी,राजेश कायथ अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा