पावटा ( संजय टेलर) स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री व क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव द्वारा चलाये जा रहे कोरोना योद्धा सम्मान अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व जिला पार्षद व डीसीसी महासचिव बी एल यादव के नेतृत्व में विगत 22 दिनों से लगातार कोरोना योद्धाओं को आयुर्वेदिक काढ़े व सुप का वितरण किया जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ता निरन्तर राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल समेत पुलिस थाना, स्वास्थ्य केन्द्र, राजकीय कार्यालय व विभिन्न स्थानों पर सेवा दे रहे कोरोना योद्धाओं को प्रतिदिन आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण कर रहे है।
सोमवार को सुप व काढ़ा वितरण अभियान के दौरान राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के प्रतिनिधि के रूप में मधुर यादव व त्रिभुवन यादव जिला चिकित्सालय पहुँचे। जहाँ समस्त चिकित्साकर्मियों व नर्सिंग स्टॉफ को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।
साथ ही मरीजों से भी कुशलक्षेम पुछी। मधुर यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में कांग्रेस कार्यकर्ता सेवा को ही अपना कर्म व धर्म मानकर कार्य कर रहे है। इस दौरान बीडीएम पीएमओ डॉ. चैतन्य रावत व डॉ. अश्वनी गोयल से भी मुलाकात कर आवश्यक गतिविधियों की जानकारी ली।
इस
मौके पर राव सुरेश गोरधनपुरा, मनमोहन यादव आसपुरा व भीम आर्मी जिलाध्यक्ष तारा पूतली समेत अन्य मौजुद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।