शाहजहांपुर ( धीरेन्द्र गुप्ता ) कस्बे स्थित सीएचसी मे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। हालात यहां तक बिगडे की कस्बेवासियों ने सीएचसी पर तालाबंदी का भी प्रयास किया लेकिन सीएचसी स्टाफ द्वारा गलती माने जाने के बाद ग्रामीण शांत हुऐ । हंगामे के बाद बची हुई 25 वैक्सीन कस्बेवासियों को लगाई गई । जानकारी के अनुसार शनिवार को अठारह साल से अधिक के लिये सौ वैक्सीन सीएचसी पर आई। वैक्सीन के लिये प्रातः 6 बजे से ही बड़ी संख्या मे युवती, युवक, महिलाएं सीएचसी पर जमा हो गये थे।
अभी 75 ही लोगों को वैक्सीन लगी थी की मैडिकल स्टाफ ने वैक्सीन खत्म होने की बात कहकर लोगों को वापस जाने के लिये कहा। जिसपर लोग भडक गये एवं नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करने लगे। इधर वैक्सीनेशन मे धांधली की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज यादव, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, नारेहडा विकास समिति के विरेन्द्र चौहान तातु, बब्बल गोयल, आप पार्टी के राजू टेलर सहित बडी संख्या मे कस्बेवासी सीएचसी पहुंचे । इस दौरान सीएचसी मे कार्यरत चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ से कस्बेवासियों की जमकर तकरार हुई। आक्रोशित कस्बेवासी सीएचसी के गेट पर आ गये एवं तालाबंदी का प्रयास किया।
कस्बेवासी वैक्सीन बायल गिनाने पर अड गये इसी दौरान सीएचसी इंचार्ज डॉ.महेन्द्र चौधरी एवं वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ.सुदर्शन द्वारा मामले की जांच कर बचे हुऐ लोगो को वैक्सीन लगाने की बात कहकर मामला शांत करवाया गया। इधर कस्बेवासियों का आरो था की सीएचसी का नर्सिंग एवं चिकित्सकीय स्टाफ अपने चेहतों के चलते कस्बेवासियों को अनदेखा करते है इतना ही नहीं वैक्सीनेशन की पूरी डोज भी नहीं लगाई जा रही है।
इनका कहना है….
विभाग ने रजिस्ट्रेशन बंद कर वरीयता के आधार पर वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये है। कोरोना वारियर्स एवं फ्रंट वर्कर को पहके वैक्सीनेशन के आदेश है। नर्सिंग स्टाफ से कहां चूक हुई ये जांच का विषय है। मैने व्यक्तिगत जांच कर बची हुई 25 वैक्सीन कस्बेवासियों को लगवा दी है। प्रयास रहेगा की वैक्सीनेशन मे पारदर्शिता बरती जाये।
डॉ.महेन्द्र चौधरी
इंचार्ज शाहजहांपुर सीएचसी
कस्बेवासीयों की पूर्व मे भी शिकायत थी। पारदर्शिता के लिये मैने स्वयं जाकर शाहजहांपुर श्याम बगीची को फाईनल किया था। यहां वैक्सीनेशन होने से सीएचसी पर भीड नहीं होती एवं उपचार के लिये आये लोगों को सहूलियत होती। मेरे पास ब्लॉक का प्रभार होने के कारण ये धांधली हुई है। मै मामले की जांच करुंगा।
डॉ.गजराज
बीसीएमएचओ शाहजहांपुर
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित