भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी ) झूलेलाल युवा सेवा समिति द्वारा बुधवार को स्थानीय नाथद्वारा सराय झूलेलाल मंदिर में शहर के सिन्धी समाजजनों का कोरोना काल में विभिन्न सेवा कार्यों के लिए सम्मान किया गया। शहर के युवा सिन्धी समाजसेवी कमल वेशनानी व विजय वेशनानी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए समिति की गतिविधियों की जानकारी दी। सिन्धी समाज के प्रवक्ता मूलचन्द बहरवानी ने बताया कि स्थानीय हरि शेवा आश्रम सनातन मंदिर के संत मयाराम एवं बालक मंडली ने उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए समाजसेवीयों का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर आशीर्वाद दिया। इस दौरान मंदिर के भगत दादा गोविंदराम का भी संत ने माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।
उपस्थित अतिथियों ने दादा हेमराजमल झूलेलाल मंदिर में गुरु पूर्णिमा पर भगवान झूलेलाल जी के वंशज प सुपुत्र ठकुर साईं अश्विनीलाल जी की प्रतिष्ठापित मूर्ति का भी अवलोकन कर माल्यार्पण किया। उल्लेखनीय है कि इस मूर्ति की शेवा कमल वेशनानी ने उनके स्व. पिता दौलत राम व माता द्रोपती देवी वेशनानी की स्मृति में करवाई है।सिन्धी सेंट्रल पंचायत के अध्य्क्ष रमेश सभनानी ने वरिष्ठ समाजसेवी हेमनदास भोजवानी, गौभक्त किशोर लखवानी,वीरूमल पुरसानी, राजेश माखीजा, जितेंद्र रंगलानी,दीपेश दत्ता, जितेंद्र मोटवानी, पंकज आडवाणी, सतीश शर्मा आदि का सम्मान किया। भगत टेऊँ राम,भगत मंघाराम, नवीन वेशनानी, गुलशन विधानी,भगत हेमंत, विजय वेशनानी,नवीन भगत, गोरधन जेठानी,नवीन सभनानी,भगवान वेशनानी, किशोर पारदासानी,रमेश वेशनानी,सहित सिन्धी समाज के कई समाजजन मौजूद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।