राजगढ़ ( नागपाल शर्मा) माचाड़ी कस्बे के आदर्श प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर सांसद बालक नाथ ने कोरोना कॉल में करीब एक दर्जन कार्यकर्ताओं के साथ रोगियों का रजिस्ट्रेशन, भर्ती वार्ड, कोरोना की जांच, कोरोना का टीकाकरण, सहित अन्य कक्षो का औचिक निरीक्षण किया। सांसद ने पी.एच.सी. के कार्य व्यवस्था की सराहना करते हुए रोगियों को अधिक से अधिक सुविधा उपलब्ध हो सके।
इसके लिए गांव के गणमान्य नागरिक व चि. अ. प्रभारी डॉक्टर पुखराज मीणा सहित स्टॉप से चर्चा की। डॉ. मीणा कोरोना महामारी के बचाव- उपचार व नियंत्रण के लिए संस्था में अति आवश्यक सामान सांसद कोष से उपलब्ध कराने का ज्ञापन सौंपा जिसमें जनरेटर, एक्सरे मशीन, 5 आईसीयु बैंड,, इनवर्टर बैटरी एक, ऑक्सीजन सिलेंडर पाँच, कोरोना मेडिसिन किट एक हजार , ईसीजी मशीन, अस्पताल परिसर में लाइट फिटिंग रिपेयरिंग वर्क, एक वाशिंग मशीन, तीन कूलर, एक फार्मेसी टेबल के साथ अस्पताल परिसर के ऊपर से विधुत विभाग की हाई टेंशन लाइट जा रही है
जिसे कई बार अप्रिय घटना होने का अंदेशा बना रहता है। उसे हटाने की कृपा करें तथा अस्पताल परिसर में बारिश का पानी से भराव होने के कारण रोगी और परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।कई बार मरीज गिरकर भी घायल हो चुके है।
अतः पानी के भरा को खत्म करने के लिए इंटर लॉकिंग टाइल वर्क की माँग की है। इस पर सांसद बालक नाथ ने सभी मांगो को जायज मानते हुए शीघ्र पूरा कराए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा के विजय समर्थ लाल मीणा,पार्षद नवल योगी रैणी, ब्लॉक के भाजपा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा, सुरेशचंद जांगिड,मनोहर लाल शर्मा,राहुल शर्मा, भगत सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पुखराज मीणा सहित स्टॉपगण उपस्थित रहे। इधर सांसद बालकनाथ ने रैणी, पिनान मे भी अस्पताल का किया दौरा।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित