शाहजहांपुर के दो सौ फिट रोड पर जयपुर से दिल्ली जा रही निजी ट्रांसपोर्ट की एक बस सिरयाणी खण्डोडा मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गई ।
हादसे मे गण्डाला का हितेश पुत्र सुनील गंभीर रुप से घायल हो गया। बस मे फंसी सवारियों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर थाना प्रभारी विक्रम चौधरी मौके पर पहुंचे।
घायल हितेश को एम्बुलेंस की सहायता से नीमराना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। पलटी बस को पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से उठवाया गया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।