सवाई माधोपुर (केडीसी टीम) जिले में अपराधियों में पुलिस का जरा भी ख़ौफ नहीं रहा । जिसके चलते जिले में बेलगाम अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दे रहे है और पुलिस अपराधियों पर अंकुश नही लगा पा रही है ।
इसकी एक ओर बानगी देररात देखने को मिली । जहाँ बीती देर रात खेड़ली मोड़ फाटक पर दो गुटों में भीषण गैंगवार हुआ ।आपराधिक प्रवृत्ति से ताल्लुक रखने वाली दो गैंग हथियारों से लैस होकर आपस में भिड़ गई ।
खेड़ली मोड़ फाटक पर हुई गैंगवार की इस घटना में महेंद्र उर्फ छितरिया मीना निवासी सूरवाल की गोली की गोली लगने से मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि महेंद्र मीणा को 2 गोलियां लगी है । एक गोली सीने पर तथा एक गोली सिर में । देर रात शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया । जहाँ आज सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। पुरानी आपसी रंजिश के चलते दो गुटों के बीच गैंगवार होने की बात सामने आ रही है । मृतक के परिजनों द्वारा चार नामजद लोगो सहित पाँच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है । जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।