सवाई माधोपुर (केडीसी) जिले के शेरपुर कस्बे स्थित एक गहरे कुएं में पैंथर के गिरने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया ।कस्बे में फैली इस सूचना से मौके पर सैकड़ों लोगों का जमघट लग गया ।सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया । 60 फीट गहरे कुएं में पैंथर के गिरे होने के चलते वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जहां पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर बुलवाई गई। वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ रस्सी का फंदा बनाकर कुएं में गिरे हुए पैंथर को बड़ी ही तकनीक से रस्सी में फसाया और रस्सी में फंसा कर कुएं से बाहर निकाला ।
कुएं से बाहर निकालने के दौरान एहतियात बतौर पैंथर को ट्रेंकुलाइज भी किया गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गणेश धाम पुलिस भी मौके पर बुलवाई गई ।जहां पर भीड़ को पुलिस द्वारा नियंत्रित किया गया ।
वन अधिकारियों ने पैंथर को फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित बताया है ।वहीं वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार पैंथर के चिकित्सकीय परीक्षण के पश्चात उसे रणथंभौर नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।