सीकर (केडीसी) संयुक्त किसान मोर्चा के देशव्यापी आव्हान पर शनिवार को संपूर्ण क्रांति दिवस मनाया गया। इस दौरान संयुक्त किसान मोर्चा के विभिन्न संगठनों की ओर से सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के कार्यालय के सामने जिला क्लेमट्रेट पर प्रदर्शन कर तीनों कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
संयुक्त किसान मोर्चा के प्रवक्ता बीएल मील ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार 5 जून 2020 को तीनों काले कृषि अध्यादेश लेकर आई थी जिन्हें शनिवार को 1 वर्ष पूरा हो गया।
इसी के तहत मोदी सरकार की बेईमानी और पापों का एक काला वर्ष मनाते हुए सड़क पर काला घड़ा फोड़कर और ऐसे कानूनों की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन के दौरान खाली पीपे बजाकर खेती बचाओ कॉर्पोरेट भगाओ अभियान की शुरुआत भी की गई।
सांसद कार्यालय स्थित जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने पिपराली स्थित स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के आश्रम पर भी प्रदर्शन किया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।