बहरोड ग्रामीण ( संदीप भारद्वाज ) संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से कोरोनावायरस की इस दूसरी लहर से लोगों को के बचाव के लिए आज ग्राम हुडीया,जैतपुर में डीप सैनिटाइज दवा का छिड़काव करवाया व मास्क ,सैनिटाइजर ऑक्सीमीटर मशीन का वितरण किया। ट्रस्ट सदस्यों ने ट्रस्ट सचिव डॉक्टर सानू राजकुमार यादव ने लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं। उचित दूरी बनाकर रखें मास्क लगाएं बार बार साबुन से हाथ धोने वह घरों में ही रहने की सलाह दी। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मोहित कुमार के ग्राम वासियों व नवयुवको ने ट्रस्ट का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं ट्रस्ट की इस पहल का स्वागत किया उन्होंने बताया की ट्रस्ट ने गांव-गांव में सैनिटाइज करवाने की मुहिम छेड़ी है यह मुहिम समाज हित के लिए प्रेरणा है व इसको इस प्रकार के कार्यों से समाज के हर वर्ग को फायदा मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट हर प्रकार से समाज के लोगों को मदद करने में लगी हुई है । इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि मोहित कुमार मोहित यादव सुरेंद्र यादव कुलदीप सूबेदार वीरेंद्र गोलियां तनसुख नवीन पवन प्रवीण बलवान सिंह अजीत संदीप मोटा,आदि लोग उपस्थित रहे।सभी पंच गण व नवयुवक मंडल के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित