खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली में रविवार को बानसूर रोड पर स्थित श्री जय सिंह गौशाला मे पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य की मिटिंग अध्यक्ष प्रहलाद चन्द्र बंसल की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई जिसमे गौशाला की बालाजी कालोनी स्थित खसरा नंबर 1387 की 13.87 एयर जमीन है । कमेटी ने निर्णय लिया कि प्रसासन द्वारा पत्थर गढ़ी करवाकर जमीन में बाऊन्ड्री करवाने का निर्णय लिया गया । एवं गायो को लपी स्कीन बीमारी से बचाने हेतु पशु चिकित्सा टीम ने गायो को टोक्सीन लगाई । एक गौशाला परिसर मे दवाई का छिड़कान किया जा रहा है । एंव साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ।
मिटिंग में संरक्षक – शिम्भु दयाल गर्ग, उपाध्यक्ष दीलिप सोनी , भुरती राम गुर्जर महामंत्री सत्यनारायण शर्मा कोषाध्य सुरेन्द्र बालास्मा परिसक सहसचिव – जुगल किशोर शर्मा सदस्य ओमप्रकाश सारस्वत रामगोपाल शर्मा , मोजी राम गुर्जर , राजूपायता , अमर सिंह कलाना रोहिताश सैनी , हंस राज ठेकेदार , बजरंग लाल शर्मा(एडवोकेट)आदि लोग उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद