कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
पंचायत खेड़की वीरभान स्थित उपली कोठी में श्री जीण माता मंदिर शिव मंदिर के पुजारी कालूराम ने बताया की श्रावण के प्रथम सोमवार से चल रही जलधारा आज संपन्न हुई।
इस दौरान पंगत प्रसादी का भी आयोजन किया गया। महात्मा फुले ब्रिगेड कोटपूतली के तहसील मीडिया प्रभारी राहुल सैनी ने बताया कि इस आयोजन में लगभग ढाई हजार लोगों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।
इस आयोजन में सभी ग्राम वासियों ने अपना संपूर्ण योगदान दिया।इस दौरान सैनी सभा उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी,राजेंद्र सैनी , इंद्राज सैनी , जिला संगठन मंत्री महात्मा फुले ब्रिगेड बिल्लू राम सैनी ,रोशन लाल सैनी, रामेश्वर,जितेंद्र सैनी , जगदीश,केहरसिंह,रामनिवास,तेजाराम,महावीर,किशन लाल, लालचंद,सुवालाल और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद