कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
पुलवामा में शहीद सूबेदार हजारीलाल चेची की स्मृति में स्थानीय ग्राम नांगल चेचिका में श्रधांजलि सभा व विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के संयोजक समाजसेवी रतनलाल शर्मा के संयोजन में शहीद स्मृति स्थल से भारत माता के जयकारों के सैकड़ों दुपहिया वाहनों के माध्यम से गांव जयसिंहपुरा, गोपालपुरा, खरकड़ी,सांगटेडा, पनियाला व गोनेड़ा के मुख्यमार्ग से होते हुए वापस शहीद स्मारक पर पहुंची ।
उल्लेखनीय है कि शहीद हजारीलाल चेची 13 अगस्त2002 में जम्मू के पुलवामा में आतंकवादियों से लौहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे । तिरंगा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । श्रधांजलि सभा में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना, मुकेश गोयल भाजपा विधानसभा प्रभारी, शंकरलाल कसाना भाजपा नेता व समाजसेवी,मंजू रावत कांग्रेश कार्यकर्ता,देवकरण सरपंच,देवेंद्र रावत सरपंच,जयसिंह रावत सरपंच,जयराम गुर्जर पूर्व सरपंच,सन्तोष मीणा प्रधानाध्यापक, राधेश्याम शर्मा,जितेंद्र शर्मा,गौरीचन्द फामडा,राजेन्द्र प्रसाद हिन्दू,राजेश रावत पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित समस्त ग्रामीण व महिलाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद