शाहजहांपुर (केडीसी) राठ से निकल सम्पूर्ण विश्व मे भारतीय कुश्ती का परचम फहराने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान ( डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स आरपीएस ग्रुप) वर्तमान मे 16 अगस्त से 22 अगस्त तक युएफए ( रुस ) मे आयोजित वर्ल्ड कुश्ती चैम्पियनशिप ( फ्री स्टाइल) मे बतौर चीफ कोच भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले है। विदेशी धरती पर बतौर कोच देश का प्रतिनिधित्व करने वाले राजकुमार पहलवान राठ के इकलौते पहलवान है।
पूर्व मे भी विदेशी धरती पर कर चुके है देश का प्रतिनिधित्व….
बहरोड उपखण्ड के गांव शेरपुर निवासी पहलवान राजकुमार यादव 2017 मे दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग मे आयोजित कॉमनवेल्थ कुश्ती चैम्पियनशिप मे बतौर चीफ कोच भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इस प्रतियोगिता मे उनके नेतृत्व मे भारतीय पहलवानों ने 8 गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीत प्रतियोगिता मे भारत को चैम्पियन बनवाया था। 2019 मे चीन के ताईचुंग ताईपे मे आयोजित एशियन वूमेन रेसलिंग चैम्पियनशिप मे उनके नेतृत्व मे भारतीय बालिकाओं ने 5 गोल्ड मेडल एवं 4 सिल्वर मेडल जीत कर भारत को पहली बार विश्व चैम्पियनशिप बनवाया।
देश के नामी पहलवानों को किया प्रशिक्षित….
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान ने अपने नेतृत्व एवं प्रशिक्षण मे देश को नामी पहलवान दिये है। उनके नेतृत्व मे पहलवान अजरुद्दीन धौला, राहुल राठी, नवीन पूनियां, रवि दहिया, वंदना यादव, संदीप गुर्जर, कोमल गुर्जर, रेखा सैनी, प्रीति सैनी, अंजु महेन्द्र गुर्जर, आरती शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके है। कुश्ती कोच यादव के पहलवान पुत्र जसवीर यादव भी राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों मेडल हासिल कर राठ का नाम रोशन कर चुके है।
अनेकों मंचों पर पर हुऐ सम्मानित…
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती कोच राजकुमार पहलवान राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर अनेकों बार सम्मानित हुऐ है। राज्य, जिला एवं उपखंड स्तर सहित राजकुमार पूर्व केन्द्रीय खेल मंत्री कर्नल राजवर्धन सिंह राठौड, पूर्व केन्द्रीय पर्यटन मंत्री डॉ.महेश शर्मा सहित यंग इण्डियन ऑर्गेनाईजेशन द्वारा ” राष्ट्रीय गौरव” अवार्ड से भी सम्मानित हुऐ है। इसी संस्था द्वारा उन्हें ” शाने ए हिन्द ” अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। अनेकों संगठन एवं समाजिक मंचों सहित ” वैश्य महासम्मेलन” द्वारा भी आपको सम्मानित किया गया। क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं द्वारा आपको ” राठ केसरी” की मानद उपाधि से भी अलंकृत किया गया है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।