बिहार (राजा बाबु ) शिवहर जिले के पिपराही थाना की पुलिस ने परसोनी बैज गांव में एक महिला की हत्या के आरोप में महिला के पति तथा ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दे की जिले के शायमपुर भटहा थाना क्षेत्र के बीरा छपरा निवासी संजय कुमार के द्वारा पिपराही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमे आरोप लगाया गया था कि उनकी बहन की शादी वर्ष 2014 में परसोनी बैज गांव निवासी विक्की चौबे उर्फ ज्योतिरमण चौबे के साथ हुई थी। शादी के बाद से उनकी बहन से दहेज की मांग की जा रही थी। शादी के बाद विदा होकर ससुराल जाने के बाद विक्की चौबे और उनके माता पिता, एवम भाई द्वारा दहेज में रुपयों का मांग करते थे। धीरे धीरे उनकी बहन को काफी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिससे परेशान होकर वर्ष 2016 में शालिग्राम सिंह जी भोरहा के दरवाजे पर पंचायती भी हुआ जिसके बाद मेरी बहन के पति और ससुराल वाले मेरी बहन को कुछ दिन तक ठीक से रखे लेकिन एक वर्ष पूर्व से व्यवसाय करने हेतु दहेज में दो लाख रुपए का डिमांड करते थे तथा नही देने के कारण मेरी बहन के साथ काफी मारपीट करते थे। दहेज ना देने के कारण बेटी प्रियंका को उनके पति और उनके ससुर एवं उनके ससुराल के लोग 6 जून 2021 को गला दबाकर एवं जलाकर मार डाला।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।