बहरोड – विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य एव विप्र परशुराम शक्ति के संस्थापक अध्यक्ष सरस्वती देवकृष्ण गौड़ के सानिध्य में जयपुर प्रांत महमंत्री साक्षी वशिष्ठ ने प्रवक्ता शिवानी शर्मा की अनुसंशा पर बहरोड़ निवासी ममता शर्मा को बहरोड़ मंडल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है। ममता शर्मा वर्तमान में एक निजी ओम पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है । शर्मा के अध्यक्ष बनने पर मुंडावर अध्यक्ष व वर्तमान सरपंच पिस्ता देवी सीमा शर्मा सुनीता शर्मा संजय शर्मा नवीन शर्मा आदि ब्राह्मण समाज के गणमान्य विप्र बंधुओ ने खुशी व्यक्त की है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।