राजगढ (भागीरथ शर्मा) राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ मे क्षेत्रीय विधायक जौहरी लाल मीणा को मंत्री बनाने की मांग पुरजोर उठाई जा रही है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से क्षेत्र की आम जनता का कहना है कि मीणा दो बार विधायक रह चुके हैं। तथा अलवर जिले के गत विधानसभा चुनावों में सर्वाधिक मतों से विजय रहे हैं।इसके अलावा कई वर्षों तक रैणी पंचायत समिति के प्रधान रहने के साथ-साथ क्षेत्र के सभी वर्गों के लोगों में इसकी पकड़ अच्छी है। राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहते हुए भी अभी तक यहां से कांग्रेस का कोई भी विधायक मंत्री नहीं बना है। ऐसी स्थिति में क्षेत्र के लोगों की मुख्यमंत्री से लोगों ने पूरजोर मांग की है। की विधायक श्री जौहरी लाल मीणा को मंत्री बनाया जावे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।