झालावाड़ (केडीसी) जिले के भवानीमंडी क्षेत्र के आवली खुर्द गांव में खेत पर कार्य करने के दौरान लंबे समय से टूट कर जमीन पर पड़ी 11 केवी की विधुत लाइन में अचानक करंट आ गया और हादसे में एक श्रमिक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य भी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों के अनुसार झुजार सिंह, रामनारायण व भगवान सिंह खेत पर काम कर रहे थे। इस दौरान खेत पर तूफान के दौरान टूट कर नीचे पड़ी 11केवी की बंद लाइन के विधुत तार को उठाकर अलग रखने लगे, तभी रामनारायण करंट की चपेट में आ गया।
उसको बचाने के प्रयास मे झुजार सिंह व भगवान सिंह भी झुलस गए। हादसे में रामनारायण की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर भवानीमंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को भवानीमंडी चिकित्सालय की मोर्चरी भिजवाया वहीं गंभीर झुलसे दो अन्य लोगों को भी उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व आए आंधी तूफान के दौरान खेत से गुजर रहे विद्युत पोल गिर गए थे जब 11 केवी लाइन भी टूट कर खेत मे गिर गई थी। विद्युत विभाग द्वारा टूटे तारों की करंट सप्लाई बंद कर दी गई थी तथा उन्हें दुरस्त किया जाना था। लेकिन इस दौरान खेत पर खुले में पड़े हाईटेंशन लाइन के तारों में करंट का प्रवाह होना डिस्कॉम कर्मियों का बड़ी लापरवाही की ओर इशारा करता है, जिसके चलते एक व्यक्ति की जान चली गई। फिलहाल ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।