पावटा ( संजय झांकल ) ग्राम पंचायत लाडा का बास में नवीन तकनीक से तैयार की गई नर्सरी को पंचायत समिति अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधों का अवलोकन किया तथा तैयार करने की विधि की जानकारी भी ली गई।साथ ही विकास अधिकारी प्रतिभा वर्मा सहित अन्य अधिकारियों का साफा पहनाकर चुनरी उड़ाकर सम्मान किया गया, इस नर्सरी को सरपंच सरोज मदन के द्वारा विकसित करने का अहम योगदान रहा,सरपंच ने बताया कि औषधि व जलवायुविक के पौधे तैयार किए जा रहे हैं और सघन वृक्षारोपण किया जाएगा, इस अवसर पर पंचायत समिति पावटा के सहायक अभियंता प्रकाश गोयल,शंकर लाल,जेटीओ रामकिशन मीणा,पूर्व सरपंच मदन यादव,राम अवतार सैनी, राजेश,सुनीता, सुदेश, रामकिशन आदि लोग मौजूद रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।