निम्बाहेड़ा (केडीसी) सदर थाना पुलिस निम्बाहेड़ा ने फर्जी पुलिसकर्मी बन कर लोगों के साथ ठगी करने वालों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपित गिरफ्तार हुए हैं। जिनसे पुलिस की फर्जी आईडी के अलावा वर्दी की सामग्री व एटीएम भी बरामद हुए हैं।
इनसे पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक दीपक राजेंद्र प्रसाद गोयल की और से साईबर अपराध एंव ठगी करने वाले के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्बाहेड़ा सदर पुलिस ने ठगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व वृताधिकारी निंबाहेड़ा सुभाषचंद्र के सुपरविजन में सदर थनाधिकारी फूलचंद टेलर के निर्देशन मे वण्डर चौराया पर एएसआई देवेन्द्रसिंह मय जाप्ता के के नाकाबन्दी की थी।
इस दौरान नीमच की तरफ से एक बेलेनो कार आयी, जिसको जांच करने हेतु रोकी। इस पर चालक सीट के पास बैठे व्यक्ति ने पुलिस आईडी बतायी जिनको नीचे उतरे का ईशारा किया। इस पर चालक कार को भगा कर ले जाने लगा।
पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली गयी तो दो पुलिस की फर्जी आईडी, 10 एटीएम कार्ड और पुलिस वर्दी की सामग्री मिली। इनके बारे मे पूछा गया तो बताया कि पुलिस की वर्दी, आईडी कार्ड बता कर टोल नाको पर डरा धमका कर व पुलिस के द्वारा नाकेबन्दी करने के दौरान भी अपने फर्जी पुलिस आईडी कार्ड दिखाकर निकल जाते है। पुलिस पूछताछ में इन्होंने अपना नाम अभय पूत4 ब्रदीनारायण जोशी निवासी शोभावतो की ढाणी थाना हाउसिंग बोर्ड जोधपुर व विरेन्द्र पुत्र बागाराम विश्नोई निवासी पाल बाला जी मन्दिर के सामाने बालाजी नगर जोधपुर बताया, जिन्हें गिरफतार किया गया। आरोपितों से पुलिस का अनुसंधान जारी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।