खैरथल (केडीसी) लायंस व लियो क्लब खैरथल मंडी द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार मित्रता दिवस एक दूसरे को फ्रैंडशिप बैंड बांधकर मनाया गया। लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ रिंकू मेहता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से संबंधो में प्रगाढ़ता बढ़ती है ये मौके होते है जब मन मुटाव खत्म कर आपसी सौहार्द बनाया जा सकता है। अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि लायंस क्लब कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में एक मेसेज देना है कि मित्रता से बड़ा कुछ भी नहीं है। इस अवसर पर सचिव लायन मनीष गर्ग,कोषाध्यक्ष लायन शिव खंडेलवाल,एमजेएफ लायन विनोद वलेचा,लायन सुभाष गोयल,लायन एडवोकेट भानु प्रकाश अग्रवाल, लायन योगेश गुप्ता,लायन सुरेश गुप्ता,लायन सर्वेश गुप्ता,लायन सीए ललित गुप्ता,लायन नरेंद्र अग्रवाल, लियो पूर्व अध्यक्ष मनीष गुप्ता,लियो सचिव नरेंद्र गुप्ता,लियो अमन खंडेलवाल,लियो अभिषेक गोयल आदि लायन व लियो सदस्य उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।