खैरथल (केडीसी ) लायंस क्लब खैरथल मंडी द्वारा अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल की अध्यक्षता में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर खैरथल के पीठाधीश्वर महंत शशिभूषण गल्यान मिश्र के सानिध्य व लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ.रिंकू मेहता के मुख्य आतिथ्य में 151 तुलसी के पौधे दान किए गए।
महंत शशिभूषण गल्यान मिश्र ने कहा कि आज श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के श्रीजी का झूलोत्सव है, हरियाली तीज के अवसर पर तुलसी दान सबसे बड़ा पुण्य है। सौभाग्यवती महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत बड़ा उत्सव माना जाता है। लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन लायन डॉ. रिंकू मेहता ने कहा कि शास्त्रों में बताया गया है कि सुबह तुलसी के दर्शन कर जल फूल चढ़ाने से सुवर्ण दान का फल प्राप्त होता है साथ ही घर से नकारत्मक ऊर्जा दूर होती है और आर्थिक स्थिति में भी सुधर होता है। अध्यक्ष लायन अभिषेक गोयल ने बताया कि लायंस क्लब के प्रांतीय कार्यक्रम के अनुसार हरियाली तीज मनाई गई है। इस अवसर पर एमजेएफ लायन विनोद वलेचा, लायन शिव खंडेलवाल, लायन दिलीप किशनानी, लायन सुभाष गोयल, लायन पंकज शर्मा, लायन अमित तंवर, लायन निरंजन लाल गुप्ता, लायन पुरूषोत्तम दास गुप्ता, लायन नरेंद्र अग्रवाल आदि लायन सदस्य उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।