झालावाड़ (केडीसी) लाइमस्टोन माइंस एसोसिएशन ने रामगंज मंडी क्षेत्र के रॉयल्टी ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है। मामले को लेकर कोटा स्टोन व्यापारियों ने प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली को ज्ञापन देकर रॉयल्टी ठेकेदार की शिकायत की और अवैध वसूली को बंद करवाने की मांग की है। लाइमस्टोन एवं माइंस एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ जिले में हजारों लोगों को कोटा स्टोन उद्योग से रोजगार मिला है।
कोटा स्टोन व्यापारियों द्वारा झालावाड़ के रॉयल्टी ठेकेदार को शुल्क राशि दी जाती है, लेकिन उसके बावजूद कोटा स्टोन के रामगंजमंडी क्षेत्र में जा रहे वाहनों से रामगंजमंडी के रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा दोबारा अवैध वसूली की जा रही, जबकि एक बार रॉयल्टी देने के बाद दोबारा रॉयल्टी नहीं वसूली जा सकती। रामगंजमंडी के रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा प्रति गाड़ी पर 1000 से 1500 रुपए तक वसूले जा रहे।
ऐसे में झालावाड़ जिले के कोटा स्टोन व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कार्य ठप्प कर दिए हैं, जिसके चलते जिले के हजारों लोगों के आगे रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। लाइमस्टोन माइंस एसोसिएशन झालावाड़ ने रामगंजमंडी के रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।