कोटपूतली। गुरूवार को कोटपूतली प्रबुद्धजनों ने भाजपा नेता पार्षद प्रमोद गुरूजी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश आर्य, कोटपूतली व्यापार महासंघ अध्यक्ष मैथिलीशरण बंसल, काॅग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष छीतरमल सैनी, कोटपूतली जनहितमंच के अध्यक्ष जोहरीमल वर्मा से भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में हिन्दी माध्यम को सुचारू रखने की मांग की है। ज्ञापन में राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय सन 1932 से हिन्दी माध्यम शिक्षा का अच्छा केन्द्र रहा है। कोटपूतली तहसील के ग्रामीण अंचल से उत्तीर्ण होकर विद्यार्थी दूर दराज से यहां अध्ययन के लिए आते है। राज्य सरकार की योजनान्तर्गत पिछले सत्र से इसे उच्च प्राथमिक तक अग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर दिया गया परन्तु इसके साथ वहां अध्ययनरत हिन्दी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए समुचित व्यवस्था न करके अर्थात प्रवेश न देकर राज्य सरकार एवं स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया है।
ऐसे में शिक्षा को लेकर क्षेत्र में असंतोष की स्थिति पैदा हो गई है। नगरवासियों ने ज्ञापन में मांग करते हुए लिखा है कि एक लाख की आबादी होने के बावजूद शहर में सहशिक्षण हेतु कोई हिन्दी माध्यम सीनीयर सैकेन्डरी विद्यालय नही है। पहले राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय में 3000 से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत थे। अब अग्रेजी माध्यम प्रारम्भ होने के बाद यह संख्या घटकर मात्र 500 ही रह गई है। पहले इस विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या होने पर विद्यालय दो पारियों में चलता था। इस समस्या को देखते हुए वर्तमान में सरदार विद्यालय को दो पारियों में संचालित करते हुए एक पारी में अग्रेजी माध्यम एवं दूसरी पारी में हिन्दी माध्यम अध्ययन की व्यवस्था कर विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को राहत प्रदान करें साथ ही अग्रेजी माध्यम में भी नये छात्र-छात्राओं को प्रवेष नही दिया जा रहा है। चूंकि अग्रेजी माध्यम का राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय एक मात्र सरकारी विद्यालय है। यहां अग्रेजी माध्यम में पढने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या को ध्यान रखते हुए प्रत्येक कक्षा में आवश्यकतानुसार वर्ग बढाकर प्रवेश की उचित व्यवस्था की जाये। इस अवसर पर अमित सैनी, हेमंत सैनी, दयाराम कुमावत, दीपक सोनी, महेष सैनी विक्रम सैनी, रमन सैनी, कमल सैनी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।