सवाई माधोपुर ( केडीसी) राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल मीणा आज सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर हैं । जहां पर उन्होंने सबसे पहले सूरवाल कस्बे में गोली कांड के शिकार हुए मृतक महेंद्र मीणा के परिजनों से वार्ता की तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। इसके पश्चात सैकड़ों समर्थकों के साथ डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर समर्थकों द्वारा कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर नारेबाजी की गई और जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था एंव कोरोना काल में अनाथ हुवे बच्चों के लिये विशेष पैकेज देने सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।
इस दौरान राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी से सुरवाल के महेंद्र मीणा हत्याकांड मामले में तथा चौथ का बरवाड़ा थाना में पुलिस कस्टडी में हुई ग्रामीण की मौत के मामले में वार्ता की। इसके साथ ही जीनापुर में कोरोना के कारण अनाथ हुए दो बच्चों के संरक्षण के लिए उन्होंने कलेक्टर राजेंद्र किशन से भी वार्ता की । डॉ. किरोड़ी मीणा ने महेंद्र मीणा हत्याकांड मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एवं दोनों अनाथ बच्चों के संरक्षण की मांग के साथ ही पुलिस कस्टडी में हुई ग्रामीण की मौत के मामले में मृतक के पुत्र से पुलिस दबाव में लिखवाई गई एफआईआर के मामले में कलेक्ट्रेट परिसर में ही वे धरने पर बैठ गए । उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फैल है ।
अपराधियो में कानून का जरा भी डर नही रहा । जिले में आयेदिन आपराधिक घटनाएं हो रही है । गैंगवार में मर्डर हो रहे है । पुलिस द्वारा पुलिस कस्टडी में हत्या की जा रही है ऐसी स्थिति पहले कभी नही रही । डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने जिले की कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है । साथ ही उन्होंने कोरोना काल मे अनाथ हुवे बच्चो के पालन पोषण के लिए सरकार से विषय की मांग की है ।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।