सवाई माधोपुर – बाघों की अठखेलियों को लेकर विश्व प्रसिद्ध सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की प्रसिद्ध बाघिन एरोहेड की बेटी बाघिन रिद्धि टी 124 को जल्द ही सरिस्का भेजा जायेगा । इसको लेकर केंद्र सरकार एंव एनटीसीए द्वारा मंजूरी दे दी गई है ।
गौरतलब है कि बाघिन एरोहेड की दो बेटियां है एक रिद्धि और दूसरी सिद्धि । बाघिन एरोहेड की दोनों ही बेटियां युवा होने के साथ ही अपनी टेरेटरी बनाने के लिए अग्रसर है । जिसके चलते विगत कुछ समय मे दोनों बहिनों के बीच कई मर्तबा आपसी टकराव हो चुका है । ऐसे में दोनों बाघिन बहिनों के बीच होने वाले आपसी टकराव को टालने के लिए वन विभाग द्वारा दोनों में से एक बाघिन को अन्यत्र शिफ्ट करने को लेकर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को प्रस्ताव भेजा गया था । जिस पर मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक द्वारा एक प्रस्ताव केंद्र सरकार और एनटीसीए को भेजा गया ।
मुख्य वन्यजीव प्रतिपाल द्वारा भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार और एनटीसीए द्वारा स्वीकृत करते हुवे बाघिन टी 124 रिद्धि को सरिस्का शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी है । रणथंभौर के सीसीएफ टीकमचंद वर्मा का कहना है कि केंद्र और एनटीसीए द्वारा बाघिन रिद्धि को शिफ्ट करने की मंजूरी दे दी गई है । लेकिन अभी राज्य सरकार द्वारा मंजूरी नहीं दी गई है । उनका कहना है कि राज्य सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के साथ ही बाघिन रिद्धि को सरिस्का शिफ्ट किया जाएगा । सीसीएफ ने बताया कि वर्तमान में बाघिन रिद्धि रणथंभौर के मालिक तालाब,मंडुप एरिया में विचरण करती है । बाघिन के सरिस्का शिफ्ट होने से दोनों बहिनों के बीच आये दिन होने वाला टकराव समाप्त हो जायेगा ।
बहुत सुन्दर । खबराना टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएँ ।