सवाई माधोपुर (केडीसी टीम ) स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में वन विभाग द्वारा इन दिनों कैमरा ट्रैप पद्धति के मध्यम से वन्यजीवों की गणना का कार्य किया जा रहा है ।
रणथंभौर में वन्यजीव गणना के लिए वन विभाग द्वारा रणथंभौर के जंगलों में 164 स्थानों पर 328 फ़ोटो ट्रैप कैमरे लगाए गए है । वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन्यजीवों की दोनों ओर से फ़ोटो कैमरे में कैद करने के लिए एक स्थान पर दोनों तरफ फ़ोटो ट्रेप कैमरे लगाए गए है ।
रणथंभौर के एसीएफ संजीव शर्मा के अनुसार रणथंभौर में वन्यजीवों की गणना का कार्य 15 जून तक चलेगा । इसके बाद डाटा एकत्रित किया जायेगा । डाटा एकत्रित करने के बाद ही रणथंभौर में वन्यजीवों की सही संख्या के बारे में पता लग पायेगा ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।