विराटनगर पावटा (संजय झाँकल) जमीन विवाद को लेकर दो पक्षो में हुआ खूनी संघर्ष,
झगड़े में करीब एक पक्ष की आदा दर्जन से ज्यादा महिला हुई घायल,
ग्रामीणों ने सभी घायलों को भिजवाया राजकीय अस्पताल,
सूचना के एक घण्टे बाद भी नही पहुची पुलिस,
ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति भारी आक्रोश,
तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने पर किया जयपुर रैफर,
विराटनगर कस्बे के वार्ड नम्बर 20 की है घटना।
सूत्रों से पता चला हैं कि विराटनगर चेयरमैन के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की जा रही हैं !
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।