पावटा (संजय झाँकल) कोविड 19 वैश्विक महामारी व राजकीय बी.डी.एम अस्पताल मे ब्लड की कमी को देखते हुए आज राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के निर्देशानुसार
टीम तारा पूतली के नेतृत्व मे स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय बी.डी.एम अस्पताल के ब्लड बैक में कुल 31यूनिट एव श्री कृष्णा अस्पताल ब्लड बैक में 7 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस प्रकार कुल 38 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। इस दौरान डॉ.हवासिंह यादव, डॉ.जयनारायण बैरवा, डॉ जयदयाल वर्मा, डॉ महेश कसाना, अशोक चतुर्वेदी कम्पाउंडर, योगेश वर्मा कम्पाउंडर, मनोज कम्पाउंडर आदि उपस्थित रहे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।