भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी ) यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष किशन जाट के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने नगर परिषद की लापरवाही से कल बरसात के पानी से नाले में बह कर भविष्य की मुत्यू होने ओर शहर में जगह जगह ढकन खुले हुए होने से व नाले की दीवार नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाओं की जो संभावना बनी रहती है ओर आम नागरिकों को की जान को खतरा बना रहता है। इसके लिए किशन जाट के नेतृत्व में नगर परिषद का घेराव कर नगर परिषद के सभापति को ज्ञापन दिया।ओर यथा शीघ्र स्वर्गीय बालक भविष्य के परिजनों को मुवावजे की मांग की ओर शहर में सड़कों के गड्डो की मरम्मत 10 दिन में नहीं करने पर यूथ कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन के बाद यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष किशन जाट की अध्यक्षता में 5 सदस्य प्रतिनिधिमंडल ने सभापति के साथ बैठक की जिसमें सभापति ने जल्द से जल्द मुआवजा देने व सड़कों की मरम्मत करने का आश्वासन दिया इस मौके पर भानु प्रताप सिंह, शहर अध्यक्ष हेमंत शर्मा, निसार सिलावट, राजु जाट, अख्तर मेव, अशफाक कुरैशी, राजकुमार खटीक, जैनुल शेख, वसीम पठान, अर्जुन सिंह, राजेंद्र खटीक भुरा कुरैशी, समीर पठान, विवेक शर्मा, नारायण गुजर, इमरान सिलावट, सुरज सुवालका, दशरत शर्मा, हिमांशु उपाध्याय, सोनु मेवाफरोश, नौशाद कुरैशी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।