कोटपूतली ( बिल्लुराम सैनी ) स्थानीय विधायक व राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मेरा गाँव, मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत युवा रेवॉल्युशन का गाँवों को कोरोना से बचाने का अभियान निरन्तर जारी है।
युवा रेवॉल्युशन की टीम सजगता और सतर्कता के साथ पूरी लगन से कोरोना वायरस को शिकस्त देने में जुटी हुई है। युवा रेवॉल्युशन के अध्यक्ष एड. मनोज चौधरी ने बताया कि टीम के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को विभिन्न गाँवों में घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया।
साथ ही कोरोना वायरस महामारी के प्रति जागरुक भी किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा युवा रेवॉल्युशन के ग्राम इकाई अध्यक्ष पंच संदीप मान के नेतृत्व में विभिन्न चरणों में अलग-अलग ग्राम पंचायतों व गांवो में काढ़ा वितरण किया गया।
जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने काढ़ा तैयार किया तथा ग्राम पंचायत जयसिंहपूरा से घर-घर काढ़ा पिलाकर इसकी शुरुआत की। दूसरे चरण में ग्राम करवास में बाजारों एवं घरों में काढ़े का वितरण कर लोगों को जागरूक रहने की सलाह दी गई।
इसके अतिरिक्त पनियाला मोड़ एवं कालूहेड़ा में टीम ने रास्तों, सड़कों व घरों में कोरोना से बचाव के लिए लोगों को काढ़ा पिलाया तथा सरकारी गाईडलाईन की पालना करने की बात कही। वहीं गोनेड़ा चौकी पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों व राहगीरों को भी काढ़ा पिलाया। इस दौरान नरेंद्र कुमार आर्य, संदीप आर्य, संजय आर्य, ओमप्रकाश ओला, जयलाल वीरभान, बबलू आदि मौजुद रहें।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा