कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी)
कोरोना को रोकने के लिए एएसपी रामकुमार कस्वा एवं नगरपालिका चैयरमेन द्वारा चलाए गए अभियान मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी निरंतर जारी है। वार्ड 7 मे पार्षद सीताराम सैनी व बीएलओ जगदीश सैनी के नेतृत्व मे घर घर मे जाकर सर्वे किया, साथ ही मेडिकल किट का भी वितरण किया एवं पार्षद द्वारा मास्क वितरण किया गया,
आशा सहयोगिनी सीता देवी, कार्यकर्त्ता ललिता रानी, संतोष देवी पूरी टीम के साथ डोर टू डोर सभी वार्डवासियों से समझाईस भी की अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले यदि वार्ड मे कोई अन्य राज्य से कोई व्यक्ति आता है तो जांच करवाए। इस दौरान पूर्व सैनी सभा अध्यक्ष जगदीश सैनी, राधेश्याम सैनी, दौलत मुनिम, मदन मिस्त्री आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।