मुण्डावर ( कुलदीप सैनी) मुण्डावर उपखंड पर देश में फैली वैश्विक महामारी कोरोना में प्रदेश युथ कांग्रेस के दिशा निर्देशों पर युथ कांग्रेस मुण्डावर की मुहिम की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस के सचिव ललित यादव की देखरेख में शुरू किया गया।
युथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हरिओम यादव व ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज यादव ने बताया कि आज मुण्डावर उपखंड पर स्थित सीएचसी, तहसील कार्यालय, पंचायत समिति, एसडीएम कार्यालय, मुण्डावर थाना एवं मुख्य बाजार में सैनेटाईजर किया एवं सत्तर भोजन किटों का वितरण गरीब बस्तियों में किया गया।
यादव ने बताया कि जब तक ये महामारी खत्म नहीं हो जाती तब युथ कांग्रेस की टीम लगातार मुण्डावर क्षेत्र के सभी सीएचसी पीएचसी में सैनेटाईजर, सभी कोरोना सैंटरो पर भोजन वितरण,मास्क सैनेटाइजर एवं कोरोना मरीजों के लिए दवाईयां उपलब्ध करवाएगी।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस भीमराज यादव, रामसिंह कंमाडो, दीपक एडवोकेट, धर्मेंद्र यादव, निरंजन यादव, मनोज यादव, मनीष यादव, रूपेश सुठवाल, बृजेश गुर्जर, सुनिल जाट राजस्थान महाविद्यालय, सतीश गुरु जी,धर्मचंद विकलांग प्रकोष्ठ, ओमानंद यादव, विनोद शर्मा, करणसिंह, नविन आदि मौजूद रहे
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।