विराटनगर पावटा (संजय ) विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने आज विराटनगर एनएच48 से चिलपली मोड वाया तेवडी,सेवरा,पालड़ी,पालड़ी तिराया,घेवता,स्वामी की ढाणी,बादशाहपुर,गुडा बैजनाथपुरा,टोडालडी तक का सुदृढ़ीकरण एवं चौडाइकरण कार्य का वर्चुवल शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक गुर्जर, मुख्यमंत्री गहलोत एवं हमारे नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जिनके सार्वजनिक निर्माण मंत्री रहते हुए इस सड़क की बजट घोषणा हुई थी को विराटनगर विधानसभा क्षेत्रवासियो की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विधायक ने बताया की जिस तरह से विराटनगर में सड़कों का जाल बिछाया गया हैं वो अविस्मरणीय है। इन सड़कों से ग्राम ढाणियो को शहरों से जोडा गया। जिससे क्षेत्र के लोगो को आवागमन सुविधा सुलभ हो सकेगी और यह कदम क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा।
सड़क की कुल लम्बाई 29.100 किमी.है तथा चौड़ाई 7.00 मीटर हैं जिसका निर्माण कुल 30 करोड़ की लागत से किया जायेगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक जमवारामगढ़ गोपाल मीणा रहे।
विराटनगर को जब सशक्त बनाने के लिए यह कदम उठाया गया इस दौरान चैयरमेन सुमिता सैनी,वाईस चैयरमैन रामेश्वर यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष विजय छिपा,पूर्व जिला पार्षद जगदीश मीना, उपखण्ड अधिकारी राजवीर यादव,अतिरिक मुख्य अभियंता जोन-2 सुनील जयसिंह,अधीक्षण अभियंता जयपुर ग्रामीण अजय भूपेश,अधिशाषी अभियंता खण्ड कोटपूतली जी.जी.गोयल,सहायक अभियंता विराटनगर अनिल कुमार मीणा भी मौजूद रहें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद