कोटपूतली (पावटा) महात्मा फुले ब्रिगेड एवं ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ( रजि.) के संयुक्त तत्वधान में हर वर्ष की भांति अगले वर्ष 05 फरवरी 2022 (बंसत पचमी )को सैनी समाज का आठवां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन हेतु आम बैठक 08 अगस्त रविवार दोपहर 12:00 बजे होटल राम पैलेस पावटा में रखी गई है। बैठक में निम्न बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी! (1) आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियों को लेकर (2) प्राकृतिक सौंदर्य के लिए वृक्षारोपण का AISSS तहत कार्यक्रम का शुभारंभ । (3) संगठनों को सुचारू रूप से एक्टिव करने एवं संगठन का विस्तार हेतु। संगठन पदाधिकारी ,संगठन सदस्य, सभी सदस्य एवं समाज बंधुओं की उपस्थिति आदरणीय है।।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
पूर्व यातायात मंत्री जगमाल यादव के पुत्र भारत यादव की फॉर्च्यून कार मे लगी आग
कोटपूतली मे जाम से आमजन परेशान
मांजरीकलां मे फायर कर लूट की घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन ।