झालावाड़ (केडीसी) जिले के असनावर कस्बे की पुरानी आबादी में देर शाम एक मकान की पट्टियां टूट कर नीचे आ गिरी। हादसे में एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई, वहीं उसकी मां और बहन भी गंभीर घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
असनावर थाना प्रभारी कल्याण चौधरी ने बताया कि पुरानी आबादी में रमेश भील के मकान की आधी छत अचानक टूट कर नीचे आ गिरी। जिसकी चपेट में आकर महिला ममता बाई व उसका 10 वर्षीय पुत्र मुकेश व 6 वर्षीय पुत्री राधिका गंभीर घायल हो गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय लाए, जहां बालक मुकेश को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महिला वह उसकी 6 वर्षीय बेटी का उपचार जारी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।