भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रताप टाकीज के पास शुक्रवार को प्रॉपर्टी व्यवसायी सहित पांच लोगों पर धारधार हथियार से हमला हो गया। जिस पर घायलों को उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं घायलों की स्थिति नाजूक बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा व घटना स्थल का मुआयना किया। प्रोपर्टी व्यवसायी दिलीप लाहोटी के पुत्र अक्षय ने बताया की आज सुबह 11.30 बजे करीब हम सभी हमारे प्रताप टॉकीज रोड़ स्थित प्रोपर्टी के ऑफिस पर थे।
इस दौरान करीब 7 से 8 लोग धारधार हथियार लेकर ऑफिस पर सफेद कलर की स्विफ़्ट कार में आए, इनमें से 2 लोग बाहर रुके बाकी लोग अंदर घुसे व अंदर मौजूद सभी लोगो के सिर पर वार कर घायल कर दिया।
इसके साथ ही ऑफिस पर रखी करीब 15 से 18 लाख रुपयों की नगदी लेकर हमलावर फरार हो गए। अक्षय का कहना है कि वह हमलावरो को नहीं पहचानता है। आज से पहले उसने हमलावरों को नहीं देखा।
हमले में प्रॉपर्टी व्यवसायी दिलीप उर्फ बबलू लाहोटी (51) निवासी आर.के कॉलोनी, उनके पुत्र अक्षय लाहोटी (30) पिता दिलीप लाहोटी निवासी आरके कॉलोनी, भाई उमेश लाहोटी (43) पुत्र रामेश्वरलाल लाहोटी निवासी आरसी व्यास कॉलोनी, प्रहलाद जैन (52) पुत्र छगनलाल जैन निवासी आरसी व्यास कॉलोनी, भैरूसिंह (42) पुत्र घेवरचंद जैन निवासी मांडलगढ़ घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।